Cheese Pizza Recipe Step by Step in Hindi: आज हम आपको बताने जा रहे दो तरीके से Cheese Pizza बनाने की दमदार रेसिपी!

Cheese Pizza Recipe Step by Step in Hindi: नमस्ते दोस्तों! कैसे है आप सभी? चलिए आशा करते है ठीक ही होगे। आज हम आपको एक ऐसी Italian Dish के बारे में बताने जा रहे है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बहुत पसंद आती है।

जी हॉं दोस्तों आज हम बात कर रहे है Italian की सबसे फेमस Dish चीज़ पिज़्ज़ा की रेसीपी के बारे में Step by Step जानकारी। तो चलिए शुरु करते है Cheese Pizza Recipe Step by Step in Hindi के बारे में पूरी जानकारी जिसकी सहायता से आप घर बैठे अपने लिए पिज़्ज़ा बना सकते है और आपको online पिज़्ज़ा मँगवाने की भी जरूरत नही पड़ेगी।

Step by Step Cheese Pizza recipe बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होती है जैसे हरी भरी सब्जियाँ, पिज़्ज़ा बेस, मौजरेला चीज़ और मौजरेला चीज़ के लिए टोपिंग ओर भी कई चीजें जो आपको अपने पिज़्ज़ा में डालना पसंद आए। हमारी रेसिपी को फॉलो करके आप घर पर ही बिना किसी मशक्कत के चीज़ पिज़्ज़ा बना सकते है। चलिए किसी भी छोटे से celebration को घर पर मनाने के लिए हम आपको Step by Step Cheese Pizza recipe के बारे में बताने जा रहे है।

Cheese Pizza बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

Cheese Pizza Recipe Step by Step in Hindi: Cheese Pizza बनाने के लिए नीचे दी गयी आवश्यक सामग्री आप सहेज कर ले आए और चीज़ पिज़्ज़ा रेसिपी बनाने की तैयारी करे। इसके लिए आपको सबसे पहले चार पिज़्ज़ा बेस चाहिए फिर उसके बाद चार बारिक कटे हुए प्याज़, कटा हुआ एक बड़ा लाल टमाटर, एक चौथाई कटोरी मटर, एक छोटा चम्मच नमक या स्वादानुसार, आधा छोटा चम्मच काली मिर्च, एक बड़ा चम्मच टोमेटो सॉस, मौसरेला चीज़ के दो पैक, मौजरेला टॉपिंग का एक पैक और एक बड़ा चम्मच मक्खन।

Cheese Pizza Recipe Step by Step in Hindi: बनाने की विधि

Cheese Pizza Recipe Step by Step in Hindi

चलिए अब हम आपको बताने जा रहे है Cheese Pizza Recipe Step by Step in Hindi बनाने की पूरी विधि जो कि निम्न प्रकार से है:-

Oven से कैसे बनाएं? Cheese Pizza Recipe Step by Step in Hindi

चलिए जानते है ओवन से Cheese Pizza Recipe Step by Step in Hindi बनाने की विधिवत जानकारी जो कि निम्न प्रकार से दर्शायी गयी है –

सबसे पहले आपको बताए अनुसार चार पिज़्ज़ा बेस लेना है और हर एक बेस के ऊपर मौजरेला टोपिंग लगाते जाना है। यदि आपको अपने हिसाब से कम पिज़्ज़ा बेस या ज्यादा पिज़्ज़ा बेस बनाने है तो आप आवश्यक सामग्री से देखकर सही मात्रा में अपना चीज़ पिज़्ज़ा बनाये। और हाँ, आप मौजरेला टोपिंग की जगह टोमेटो सॉस भी पिज़्ज़ा बेस पर लगा सकते है।

उसके बाद जैसे मार्केट वाले पिज़्ज़ा में कैसे हरी सब्जियों को पिज़्ज़ा पर लगाते है वैसे ही आपको हर एक पिज़्ज़ा बेस पर प्याज़ और टमाटर लगा देना है। जो भी आपकी पसंदीदा सब्जी है वो आप पिज़्ज़ा बेस पर अच्छे से फैला सकते है। अब बताए अनुसार मटर के दाने भी पिज़्ज़ा बेस पर फैला दीजिए। इसके बाद आपको स्वादानुसार नमक छिड़कना है और काली मिर्च भी फैलाना है।

इसके बाद आपको अपने पिज़्ज़ा बेस पर मौजरेला चीज़ को अच्छे से फैलाना है। बस इस तरह आपने सभी सामग्री आपने पिज़्ज़ा बेस पर लगा दी है। अब आपको तंदूर या ओवन में पिज़्ज़ा बेस रखना है और 10 मिनट तक का इंतजार करना है। दस मिनट हो जाने के बाद आपका पिज़्ज़ा बेक हो जाएगा इसे आप निकालकर साइड में रखे.

और फिर प्लेट में निकाले। प्लेट में निकालने के बाद पिज़्ज़ा को 8 भागों में काटकर उस पर बटर स्लाइस को लगाकर गर्मा गर्म सर्व करें। इस तरह आपका चीज़ पिज़्ज़ा कम समय में ओवन की सहायता से तैयार हो जाएगा।

Microwave से कैसे बनाएं? Cheese Pizza Recipe Step by Step in Hindi

Cheese Pizza Recipe Step by Step in Hindi: यदि आप microwave में अपना चीज़ पिज़्ज़ा बनाना चाहते है तो बस बताई गयी सामग्री के अनुसार अपना पिज़्ज़ा तैयार करे और उसे अपने microwave में रखें। देखिए सभी microwave अलग अलग प्रकार से काम करते है.

इसलिए आपके पिज़्ज़ा को तैयार होने में कुछ समय लग सकता है। microwave में पिज़्ज़ा बनाने के लिए सबसे पहले आपको microwave को पहले से गर्म करना होगा। वैसे देखा जाए तो microwave में पिज़्ज़ा तैयार होने में 15 से 20 मिनट तक का समय लग सकता है।

जब आपका microwave गर्म होने के लिए रखा है तब तक आप सारी सब्जियाँ काटकर अलग रखें और साथ ही पिज़्ज़ा बेस भी तैयार रखें। फिर सभी पिज़्ज़ा बेस पर सॉस या मौजरेला चीज़ को अच्छे से फैलाकर सभी पर सब्जियाँ लगा दीजिए। यदि आप चिल्ली फ्लैक्स और ओरिगेनो का इस्तेमाल करना चाहते है.

तो आप मार्केट से इन्हें खरीदकर अपने पिज़्ज़ा बेस पर लगा सकते है। जो क्रिस्टी प्लेट होती है उस पर अच्छे से बटर को ग्रीस करे। अपने microwave को 15 मिनट के लिए कन्वेक्शन मोड पर 180 डिग्री के लिए लोअर रेक पर रखिए।

कुछ मिनटों में आपका स्वादिष्ट चीज़ पिज़्ज़ा बनकर तैयार हो जाएगा। इसे गरमा गरम परोसे और टोमेटो सॉस के साथ अपनी फैमिली के साथ चीज़ पिज़्ज़ा मिलकर खाए। और यदि आपको हमारी रेसिपी पसंद आयी हो तो अपने पसंदीदा लोगों को शेयर करें। Cheese Pizza Recipe Step by Step in Hindi

Cheese Pizza Recipe Step by Step – Detail Video

WebsiteCLICK HERE

Leave a Comment